Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. जांजगीर-चाम्पा न्यायालय में निकली 52 पदों पर बम्पर भर्ती,Cg Janjgir Champa court bharti 2023

Cg janjgir-champa Court recruitment 2023 cg-janjgir-champa-court-sahayak-grade-bharti-2023

छ.ग. जांजगीर-चाम्पा न्यायालय भर्ती 2023 👉कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के अंतर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर सहायक ग्रेड-03, वाहन चालक एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (चौकीदार, स्वीपर एवं वाटरमैंन) तथा कोर्ट मैनेजर के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु योग्यता प्राप्त समस्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है||




🟣छ.ग. जांजगीर-चाम्पा न्यायालय भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक 1232/दो-12-1/2023
पद का नाम स्टेनोग्राफर,सहायक ग्रेड-03,वाहन चालक,कोर्ट मैनेजर स्टाफ, साक्ष्य लेखक,आदेशिका वाहक वाटरमैंन, चौकीदार तथा स्वीपर
पदों की संख्या 52 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी स्थायी एवं अस्थाई भर्ती
नौकरी स्थान जांजगीर-चाम्पा, (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन
👍डाउनलोड आवेदन फॉर्म

🟣 महत्वपूर्ण तिथि
💯✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 13 जुलाई 2023
💯✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023
💯✔पात्र-अपात्र सूची लिंक क्लिक करें
💯✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें

🟣 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छ.ग. निवासी)

👉आयु की गणना 01/01 /2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


🟣 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
👉स्टेनोग्राफर(हिंदी/अंग्रेजी) 💲28700/-रु से 91300/-रु
👉सहायक ग्रेड-03 💲19500/-रु से 62000/-रु
👉वाहन चालक 💲18000/-रु से 56900/-रु
👉कोर्ट मैनेजर स्टाफ(स्टेनोग्राफर) 💲(संविदा) 20900/-रु
👉कोर्ट मैनेजर स्टाफ(क्लर्क) 💲(संविदा) 14200/-रु
👉कोर्ट मैनेजर स्टाफ(चपरासी) 💲(संविदा) 11360/-रु
👉(स्वीपर,चौकीदार,वाटरमैन) 💲कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा द्वारा निर्धारित दर

🟣 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

🟣 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
स्टेनोग्राफर(अंग्रेजी) 01
स्टेनोग्राफर(हिंदी) 12
सहायक ग्रेड-03 20
वाहन चालक 02
चौकीदार 08
स्वीपर 03
जलवाहक 03
कोर्ट मैनेजर स्टाफ[स्टेनोग्राफर संविदा] 01
कोर्ट मैनेजर स्टाफ[क्लर्क संविदा] 01
कोर्ट मैनेजर स्टाफ[चपरासी संविदा] 01
कुल पद 52

🟣 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर (हिंदी) ✔️मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र तथा अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए | मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण |(गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी|)
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) ✔️मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड से अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र तथा अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में अंग्रेजी टायपिंग की गति 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए |मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण |(गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी|)
सहायक ग्रेड-03 ✔️मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण |(गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी|)
वाहन चालक ✔किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्था से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र| तथा हल्का वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए |
कोर्ट मैनेजर स्टाफ(स्टेनोग्राफर) ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र तथा अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए | मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण |(गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी|)
क्लर्क ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण |(गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी|)
चपरासी ✔आवेदक को सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|
वाटरमैंन/चौकीदार/स्वीपर/ ✔आवेदक को सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|

🟣 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र में अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में(दो लिफाफे प्रत्येक में 5-5रु का डाक टिकट चस्पा) डालकर आवेदन पत्र "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा [छ.ग.] पिन कोड-495668"के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट ऑफिस/कुरियर के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें |अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा |


🟣 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो |

■ आवेदक को दो लिफाफे प्रत्येक पर 5-5रु की डाक टिकट चस्पा करना अनिवार्य है

■ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को जाती एवं निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है

■ आयु दर्शाने के लिए 10वीं/12वीं की अंकसूची |

■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|

■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |

■ यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें |


🟣 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |

■ आवेदक भारतीय नागरिक हो |

■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |

बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |


""चयन प्रक्रिया"

■ स्टेनोग्राफर(हिंदी एवं अंग्रेजी),सहायक ग्रेड-03,कोर्ट मैनेजर स्टाफ(स्टेनोग्राफर एवं क्लर्क)के पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी |

■ लिखित परीक्षा 50 अंको का होगा जिसमे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1-1 अंक निर्धारित है |

■ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा|

■ कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी |

■ वाहन चालक, आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी एवं कोर्ट मैनेजर (संविदा) के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा द्वारा कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी |

■ कौशल परीक्षा 50 अंको का होगा

■ वाहन चालन का परिक्षण लिया जायेगा |वाहन चालन हेतु कौशल परीक्षा 50 अंको की होगी |



🟣 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025